पटना: सोमवार को बिहार में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सारण में एक एनकाउंटर के बावजूद अपराधियों में खौफ नहीं है। बिहार के विभिन्न जिलों में हिंसक घटनाओं के बीच पटना के बख्तियारपुर में भी सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा। ताबड़तोड़ फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली भी लग गई जिससे वह जख्मी हो गया। घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की है जहां आपसी रंजिश की वजह से दो पक्षों के बीच जम कर गोलियां चलीं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संजय यादव और मनोज यादव के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद की वजह से सोमवार को दोनों के बीच तकरार हो गया और दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। गोलीबारी में संजय यादव को गोली लग गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी मनोज यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले से मारपीट और हत्या का प्रयास जैसे मामलों का आरोपी है। घटना की जानकारी मिलने पर बख्तियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। इस दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है।