Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हाजीपुर में बैंड पार्टी बिजली तार के संपर्क में आई, 5 झूलसे..

Band party came in contact with electric wire in Hajipur, 5

Hajipur :-वैशाली जिले के जदूआ नवादा के पास एक बैंड टोली बिजली का तार के संपर्क में आ गई जिससे बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रुप से झुलस गए। घटना के समय बैंड टोली पर 20 से अधिक लोग सवार थे। सभी घायल पटना जिले के पहाड़ी पटना गांव के निवासी हैं।

घायलों में 16 वर्षीय गोलू राज,20 वर्षीय विक्की कुमार,25 वर्षीय बॉबी कुमार और 25 वर्षीय गौतम कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर किया गया है।

बैंड टोली गया जिले में एक साटा कार्यक्रम के लिए मिनी ट्रक पर लोडकर जा रही थी। यह हादसा तब हुआ जब टोली जदूआ नवादा के पास से गुजर रही थी। घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया है। घायलों में तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मिनी बस पर ढोल ताशा बैंड पार्टी के लोग जा रहे थे। इसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गए थे सूचना मिलते ही इलाज के लिए भेजा गया है। इधर मौके से मिनी ट्रक पर सवार सभी लोग बैंड लेकर भाग निकले।

हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp