Join Us On WhatsApp

चयनित गृहरक्षकों की नियुक्ति के मामले में अनिल पाल्टा से मिले बंधु तिर्की....

Bandhu Tirkey Meet Anil Palta For Home Guard Appointment

राँची : पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने गुरुवार को अनिल पालटा महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं से भेंट की. वर्ष 2017 में अंतिम रूप से चयनित ईटकी एवं नगड़ी रांची के गृहरक्षकों के साथ उनसे मुलाक़ात करते सहयोग का आग्रह किया। जानकारी देते कहा कि 2017 में गृहरक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान ही बेड़ो प्रखण्ड से अलग कर ईटकी तथा रातू प्रखण्ड से अलग कर नगड़ी प्रखण्ड का गठन किया गया था। इसके कारण सम्बंधित ईटकी एवं नगड़ी प्रखण्ड के अंतिम रूप से चयनित गृहरक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी थी। इस मामले में अब और विलंब होने से योग्य कैंडिडेट निराश होंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp