बांग्लादेश में हिंसा के बाद उसका विरोध भारत में जगह जगह हो रहा है। इस बीच IPL टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी के चयन और फिर BCCI के निर्देश के बाद हटाये जाने से बांग्लादेश भड़क गया है। बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। सरकारी आदेश के अनुसार अधिकारियों ने IPL से जुड़े सभी ब्रॉडकास्ट, प्रमोशन, इवेंट कवरेज पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला जनहित में लिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुसार बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को KKR से हटाया जाना लॉजिकल नहीं है।
बता दें इससे पहले बांग्लादेश ने अगले महीने भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भी अपने देश के सभी मैच किसी अन्य देश में करवाने की मांग की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में सुरक्षा मामले को मुद्दा बनाते हुए कहा है कि सुरक्षा कारणों से वह अपनी टीम को भारत नहीं भेजना चाहता है इसलिए उसके सभी मैच किसी अन्य देश में आयोजित कराये जाएँ।
यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भागलपुर में ली अधिकारियों की क्लास, कहा 'बेहतर काम करने पर करेंगे सम्मानित लेकिन..'
बता दें कि KKR को BCCI की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाये जाने के निर्देश के बाद बांग्लादेश ने रातों रात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें यह फैसला लिया गया कि देश में IPL से संबंधित किसी भी तरह का ब्रॉडकास्ट, प्रमोशन या इवेंट कवरेज नहीं किया जायेगा। BCB ने अपने बयान में कहा कि पिछले 24 घंटे के घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए स्थिति की समीक्षा की। इसके भारत में खेले जाने वाले मैचों में बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम की भागीदारी से संबंधित मौजूदा परिस्थितियों पर चिंता जाहिर की।
यह भी पढ़ें - कॉपी खरीदने निकला छात्र 7 दिन बाद भी..., परिजन समेत स्थानीय लोगों ने किया थाना का घेराव...