Breaking :- बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेश की है. मुंबई पुलिस ने थाने इलाके से उसे गिरफ्तार किया है. उसका नाम मोहम्मद शहजाद है.आरोपी के पास भारतीय दस्तावेज नहीं है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक की जांच में यह पता चला है कि आरोपी साधारण चोर है और वह चोरी करने के उद्देश्य से उसे घर में घुसा था. आरोपी ने बताया कि उसे नहीं पता था कि यह सैफ अली खान का घर है. पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी और फिर पूछताछ के बाद आगे की जांच करेगी.इससे पहले उसने अपने कई अलग-अलग नाम बताए थे.
बताते चलें कि आरोपी सैफ अली खान के घर में घुसा था और बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की थी इसी में सैफ अली खान ने विरोध किया था तो चाकू से सैफ अली खान पर हमले कर घायल कर दिया था, बाद में सैफ अली खान खुद अस्पताल पहुंचे थे. इस घटना को लेकर महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे.