Join Us On WhatsApp

Road Accident : बांका में भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल...

Banka mein bheeshan sadak hadse mein 3 yuvakon ki maut, do g

Banka : बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। घटना सठियारी परिसर के पास की बताई जा रही है। जहां, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों बाइकसवार सड़क किनारे जा गिरे और दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


वहीं मृतकों में खैरा गांव निवासी (1)मोहम्मद अजीज, बिशनपुर गांव निवासी (2) मोहम्मद सद्दाम (3) मोहम्मद जसीम शामिल हैं। जबकि, गंभीर रूप से घायल मोहम्मद उमर और आजाद आलम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार, खैरा गांव निवासी मोहम्मद अजीज अपने दोस्त मोहम्मद उमर के साथ बाइक से टेलर के पास कपड़ा देने जा रहा था। उसी समय दूसरी दिशा से बिशनपुर गांव के मोहम्मद सद्दाम और आजाद आलम बाइक से घर लौट रहे थे। सठियारी परिसर के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।


जहां, डॉक्टरों ने जांच के बाद मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद अजीज को मृत घोषित कर दिया। इसके कुछ देर बाद घटनास्थल के समीप नहर में स्थानीय लोगों ने खोजबीन के दौरान मोहम्मद जसीम का शव बरामद किया। घटना की सूचना मिलते ही, धोरैया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि, हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, दो का इलाज जारी है। वहीं, इस हृदयविदारक घटना को लेकर रजत प्रखंड अध्यक्ष मजहर हुसैन ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल गांव में शोक का माहौल व्याप्त है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp