Banka : बांका नगर परिषद के सभापति पद के लिए उपचुनाव में 26 वार्ड के 51 बूथ पर मतदान जारी है। 34 हजार 908 मतदाता नगर की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आम चुनाव के दो साल बाद यह उपचुनाव कराया जा रहा है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात है। नगर परिषद कार्यालय के पास बैरिकेडिंग की गई है। वहां आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। RMK इंटर कॉलेज में पिंक बूथ बनाए गए हैं।