Join Us On WhatsApp

बांका में व्यवसायी के घर भीषण चोरी, 75 लाख के जेबरात लेकर चोर फरार...

व्यवसायी ओमप्रकाश चौधरी के घर भीषण चोरी की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही बाराहाट पुलिस सक्रिय हुई और व्यावसायी के घर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

Banka mein vyavsayi ke ghar bheeshan chori 75 lakh ke jebara
बांका में व्यवसायी के घर भीषण चोरी- फोटो : Darsh News

Banka : बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बीती देर रात व्यवसायी ओमप्रकाश चौधरी के घर भीषण चोरी की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही बाराहाट पुलिस सक्रिय हुई और व्यावसायी के घर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बाद में एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा और बौंसी एसडीपीओ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि, बीती देर रात कुछ अज्ञात अपराधी लूटपाट की नीयत से छत से होते हुए घर में दाखिल होकर घटना को अंजाम देने लगा और अचानक परिजनों का नींद खुलने पर हल्ला होने पर चोर आधा किलो से ज्यादा सोना, जेवर, करीब साढ़े चार लाख नकद सहित करीब 75 लाख रुपये की चोरी होने की बात सामने आई है। घटना के बाबत व्यवसायी पुत्र ने बताया की चोरों को मेरे द्वारा पीछा भी किया गया। इस दौरान दो फायर भी चोरों द्वारा किया गया। गौरतलब है कि, व्यवसायी ओमप्रकाश चौधरी के भाई रमेश चौधरी मुख्य रूप से ये दोनों लोग ग्राहकों का समान बंधक रखकर ब्याज पर पैसा देने का कार्य करते हैं। दो वर्ष पूर्व ही इनके भाई रमेश चौधरी के घर से दिनदहाड़े हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने लाखो रुपये के झोले में भरे जेवर लेकर फरार हो गया था। फिलहाल, एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। 



बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp