Daesh NewsDarshAd

टॉप 10 इनामी अपराधी को बांका पुलिस ने पकड़ा..

News Image

Banka :- टॉप-10 अपराधियों में शामिल और 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश विभाष यादव को बांका जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह रजौन थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव का रहने वाला है और लंबे समय से फरार चल रहा था।

 पुलिस को सूचना मिली कि विभाष यादव रजौन थाना क्षेत्र स्थित शराब फैक्ट्री के पास घूम रहा है। इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और तत्काल छापेमारी की योजना बनाई गई।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बौंसी के नेतृत्व में रजौन थाना, बाराहाट थाना एवं तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान विभाष यादव को दबोच लिया गया। वह जिले में कई संगीन मामलों में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

छापेमारी टीम में रजौन थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार, डीआईयू के राजेश कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान समेत रवि कुमार, संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, चालक सिपाही अंकित कुमार, सिपाही निखिल कुमार, बागेन्द्र कुमार गोंड, महिला सिपाही अनु प्रिया, विजय कुमार, प्रशांत कुमार और धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे।

 बांका से दीपक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image