Banka:- नशा कारोबार के खिलाफ बांका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले की धोरैया थाना की पुलिस ने सन्हौला धोरैया मुख्य मार्ग पर बनहरा पुल के पास सघन वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार से 115 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है । वही धनकुंड थाना पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार क लिया.
मिली जानकारी के अनुसार नये साल को लेकर शराब तस्कर शराब को इकट्ठा कर रहे है लेकिन बांका पुलिस की तत्परता से शराब माफिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया है, हालांकि पुलिस को देख शराब कारोबारी कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।इस दौरान एक-एक किलो के 15 पैकेट गांजा बरामद किया गया. कुल बरामद गांजा 15 किलो 184 ग्राम है।
धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान थाना के अवर निरीक्षक सुमन कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से कार को रोकने का इशारा किया. पुलिस को देख चालक कार को छोड़कर फरार हो गया. तलाशी के दौरान विदेशी शराब बरामद किए गए. इस संदर्भ में थाना में अज्ञात चालक तथा कार मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि महेश चौधरी पहले भी वर्ष 2023 में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट