Daesh NewsDarshAd

बांका की बेटी ने परिवार का बढ़ाया मान, BPSC परीक्षा पास कर बनी कृषि पदाधिकारी..

News Image

Banka :-बिहार के बांका क्षेत्र की बेटियां भी अब खूब कमाल कर रही है.बड़ी से बड़ी परीक्षा में यहां की बेटियां भी परचम लहरा रही है यही कारण है कि हर साल होने वाले कठिन से कठिन परीक्षाओं में यहां की बेटियां सफलता की झंडे गाड़ रही है. इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है. बांका जिला के अमरपुर शहर निवासी जयशंकर भगत की पुत्री अनामिका भगत ने पहले ही प्रयास में बिहार कृषि सेवा मे प्रखंड कृषि पदाधिकारी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. अनामिका ओबीसी कैटेगरी में 20वा रैंक हासिल की है.

इसके बाद से शहर में हर्ष का माहौल बना हुआ है अनामिका भगत के पिता हरिकिशन भगत कॉलेज में क्लर्क के पोस्ट पर कार्यरत  हैं.किसी तरह अपनी बेटी को पढ़कर इस सफलता के मुकाम तक पहुंचा है अनामिका भगत बताती है कि उनकी शुरुआती पढ़ाई अमरपुर आदर्श बालिका उच्च विद्यालय से उन्होंने दसवीं परीक्षा पास की है 12वीं एल एन कॉलेज  कॉलेज से जबकि बीएससी डॉक्टर अब्दुल कलाम कृषि विश्वविद्यालय किशनगंज आर वारी में टॉपर रह चुकी है वहीं एम एस सी सबौर कृषि विश्वविद्यालय से कर रही हैं.उनकी मां ने बताया कि दो लड़कियों में अनामिका छोटी बहन है यह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी. अनामिका भगत अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,  चाचा चाची , भाई बहन को दिया. उन्होंने बताया कि हमारा एकजुट परिवार है  हमारे परिवार के सभी सदस्य हमेशा मेरे मनोबल को मजबूती प्रदान  करते रहे हैं अनामिका के पिता जयशंकर भगत बताते हैं कि बेटी की सफलता पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image