Daesh NewsDarshAd

भारत माता की जय पर आपत्ति जताने वाले बांका के शिक्षक निलंबित..

News Image

Banka :- प्रार्थना के दौरान बच्चों के द्वारा भारत माता की जयकारा लगाने पर आपत्ति जताने वाले मास्टर साहब के खिलाफ कार्रवाई हो गई है अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है.मामला बिहार के बांका जिले के संजय गांधी उच्च विद्यालय, विश्वासपुर का है, जहां के विशिष्ट शिक्षक हसन रजा को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय चांदन बीआरसी निर्धारित किया गया है। उनके विरुद्ध विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 

डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने उनके विरुद्ध कार्रवाई का पत्र जारी किया है। हसन रजा पर लगातार विद्यालय की गतिविधियों में रुचि नहीं लेने का आरोप था। वह भारत माता की जय बोलने का भी विरोध करते थे। तरह-तरह की टीका-टिप्पणी करने का भी आरोप था.कार्यालय आदेश के अनुसार हसन रजा पर विद्यालय में कुर्सी पर नींद मारने, विद्यालय प्रार्थना के दौरान बिहार गीत गाने में बाधा डालने, राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने पर तरह-तरह की टीका-टिप्पणी करने का आरोप है। इसकी जांच करने के लिए कई बार डीईओ और डीपीओ भी विश्वासपुर पहुंचे थे । उनपर शैक्षणिक कार्य में भी असहयोगात्मक रवैया रखने का आरोप है।
शिक्षक के इन कृत्यों को स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता मानते हुए डीपीओ ने निलंबन की कार्रवाई की है।इसके साथ ही विद्यालय की विभिन्न गड़बड़ियों पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सह विशिष्ट शिक्षक राजीव कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। विद्यालय की कक्षा समय से संचालित नहीं होने, अपार कार्ड बनाने में कैफे द्वारा राशि वसूली आदि मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गई है। डीपीओ स्थापना ने उनसे 24 घंटे में इसका जवाब मांगा है।मालूम हो कि विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय राय को भी विभिन्न आरोपों पर कुछ दिन पहले हटा दिया गया है। इसके बाद वे चिकित्सा अवकाश में चल गए हैं।

डीपीओ संजय कुमार यादव ने बताया कि हसन रजा के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कई साक्ष्य भी विभाग के पास हैं। उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है।
डीपीओ का पत्र इस प्रकार है-

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image