बांका: बड़ी खबर बिहार के बांका से है जहाँ बीती रात एक के बाद एक धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। धमाके में 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घटना बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के साहेबगंज चौक की है जहां बीती रात एक चाय दुकान में चाय बनाने के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट कर गया। सिलिंडर ब्लास्ट होने के बाद दुकान में भीषण आग लग गई जिसने आसपास के दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें - मुश्किल में फंसे लालू के खास विधायक भाई वीरेंद्र, मनेर में मतदान के दौरान किया ऐसा कि...
अन्य दो दुकानों में रखा सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ और तीनों दुकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया। घटना में आसपास के अन्य दुकानों को भी क्षति पहुंची है वहीं पांच लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि चाय बनांते समय सिलिंडर ब्लास्ट होने के बाद लगी और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे जिसके बाद स्थानीय थाना और दमकल को मामले की सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
घटना में 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि घटना में तीनों दुकानों में रखा 9 सिलिंडर ब्लास्ट हुआ जिसकी वजह से लाखों रूपये के संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
यह भी पढ़ें - बिहार में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया मतदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा...