Supaul News : पूर्वी कोसी तटबंध के शून्य किलोमीटर से 18 किमी स्पर तक बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र पड़ता है और यहीं कारण है कि, प्रत्येक वर्ष बाढ़ अवधि की शुरुआत के बाद पदाधिकारी तटबंध के समीप रहने वाले लोगों के साथ बैठक कर बाढ़ से बचने के तौर तरीके को बताते है ।
बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 04 मोदी ग्राम मे स्थानीय इंद्र नारायण शर्मा के आवासीय परिसर मे एक आपदा बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में बीडीओ मिश्रा ने लोगों को बाढ़ के दिनों में सावधानी बरतने की बात कही है । खुद जागरूक रहने और लोगों को बाढ़ के मद्देनज़र जागरूक करने की बात कही है । उन्होंने कहा कि, हाल के दिनों मे NDRF की टीम को भी बुलाया जाएगा और जितने भी जनप्रतिनिधि है सभी को बाढ़ से बचाव की जानकारी दी जाएगी । जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधि आपने-आपने सम्बंधित पंचायत और वार्ड के क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे । इसके बाद बैठक में मौजूद सभी लोग पूर्वी कोसी तटबंध के 2.40 किमी स्तर पर गए और तटबंध पर की जाने वाली तैयारियों की जायजा लिया ।
वहीं बीडीओ मिश्रा ने कहा कि, बाढ़ की तैयारी को लेकर अभी एक बैठक की गई थी । अभी तटबंध का जायजा लिया गया है कि, क्या स्थिति है और हमें किस प्रकार अलर्ट रहने की जरुरत है । पिछले साल की स्थिति को देखते हुए उसी हिसाब से तैयारी की जा रही है । प्रत्येक सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम रखा जाएगा ताकि, लोग बाढ़ को लेकर जागरूक हो सके । वहीं आयोजित बैठक में भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मुखिया बबलू यादव, जल संसाधन विभाग के एसडीओ ओम प्रकाश सिंह और जेई विश्वजीत कुमार के साथ-साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट