Bettiah:- पश्चिम चम्पारण जिले में बसेरा-2 अभियान की शुरुआत की गई है. इसके लिए बेतिया समाहरणालय सभागार परिसर मे समारोह आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता बिहार सरकार के अनुसुचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जनक राम ने की,और पशुपालन सह मत्स्य मंत्री रेणू देवी , राजद एमएलसी सौरभ साह ,जिले के DM,सभी अंचलाधिकारी सहित सैकडो की संख्या मे लाभुक पहुचे थे ।
आज के इस अभियान बसेरा 2 मे जिले के 18 प्रखंडो के कुल 585 लाभुको को बासगीत का पर्चा दिया गया आये लाभुको को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिहार व केन्द्र की सरकार सभी तबके के लोगो को ध्यान मे रखते हुये कार्य करती है । आज सरकार 3से 5 डिसमील जमीन प्रत्येक भूमिहीनो को देने का काम कर रही है ताकी उनका भी अपने जमीन पर घर बन सके.उन्हे भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके और वह भी अपने जमीन मे घर व शौचालय बना सके । जमीन नही मिलने पर उन्हे 100000 ₹ दिया जा रहा है ताकी वह 3 से 5 डिसमिल जमीन खरीद सके । यह एनडीए की सरकार है जो सबका ध्यान रखती है । वही उन्होने बिना नाम लिये कहा की पूर्व की सरकार भूमि देने के नाम पर गांधी मैदान मे भीड इक्ट्ठा करने की काम करती थी । हमारी सरकार भीड इक्ट्ठा नही करती है नीतीश जी काम करते है ।
वही मंत्री रेणू देवी ने भी कही कि आज बिहार का तेजी से विकास हो रहा है बिहार मे एनडीए और केन्द्र मे मोदी सरकार दोनो विकास का काम तेजी से कर रहे है । वही राजद एमएलसी सौरभ शाह ने कहा की आज जो यह पर्चा वितरित किया जा रहा है यह महागठबंधन सरकार की देन है जब हमारे नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने इसके लिए प्रयास किया था.
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट