Patna :- बिहार लोक सेवा आयोग और नीतीश सरकार के मंत्री ने 70 वीं संयुक्त पीटी परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी या पेपर लीक होने से इनकार किया है, पर कुछ अभ्यर्थी और राजनीतिक दल के नेता परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने के लिए आंदोलन चला रहे हैं और आंदोलन के लिए राजनीतिक दलों के बीच प्रतियोगिता लगी हुई है. पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद बुलाया है, और छात्रों से पूरे बिहार में एनएच,एसएच और ट्रेन को रोकने का आह्वान किया है, यह आंदोलन की घोषणा पप्पू यादव ने गुरुवार को की थी. इसके कुछ देर बाद जनसुराज पार्टी के नेता गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं. सरकार और प्रशासन की तरफ से इस अनशन को अवैध बताया गया है क्योंकि इसके लिए किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई है और अनशन के लिए इन्हें गांधी मैदान के बजाय गर्दनीबाग धरना स्थल जाने के लिए कहा गया है. इसको लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बल भी गांधी मैदान में तैनात की गई है.
अब देखना है कि पप्पू यादव और प्रशांत किशोर के इस आंदोलन का इस परीक्षा को लेकर क्या असर पड़ता है.