Katihar -नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो सावधान हो जाइये ,क्योंकि यह संदेश साइबर अपराधी का भी हो सकता है और सेकंड में ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
कटिहार साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि साइबर ठग कई डिजिटल तरीके आजमाते है जब शादी का सीजन था तो साइबर ठग शादी के डिजिटल कार्ड भेजकर अकाउंट हैक कर लेते है,अभी नया साल आया है इस मौके पर लोगो को व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से डिजिटल तरीके से शुभकामना भेजी जा रही है.इसलिए लोग सावधान हो जाये,अंजान नंबर से मेसेज आये तो उस मेसेज में क्लिक नही करे और सावधानी बरतें। अगर अनजान नम्बर से डिजिटल शुभकामनाएं भेजता है तो वैसे लिंक को क्लिक नही करे।
साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि 2024 में साइबर ठगी के 93 मामले दर्ज हुए है उन्होंने लोगो को सावधान रहने को कहा है। ऐसी कोई ठगी होती है तो तुरंत इस्की शिकायत साइबर थाना में करने को कहा है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट