Patna :- डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए 4 मई को नीट प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है वहीं इस परीक्षा से ठीक पहले राजधानी पटना से एक दुखद खबर आई है. विवेक मंडल नमक अभ्यर्थी ने परीक्षा से पहले खुदकुशी कर ली है, उसका डेड बॉडी उसके कमरे से फंदे से लटका हुआ मिला है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मधुबनी जिले के भोला गांव का रहने वाला विवेक मंडल पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा रोड नंबर 3 के सविता कुंज लॉज में अपनी बहन के साथ रहकर नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उसकी बहन भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. बहन ने बताया कि शाम में वो खुद लाइब्रेरी गई थी और जब रात में लौटी तो अपने भाई के शव को फंदे से लटका हुआ पाया. फिर इसकी सूचना परिवार और पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बताते चलें की नीट प्रवेश परीक्षा में दिनों दिन अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और प्रवेश परीक्षा का पेपर टफ होता जा रहा है इस वजह से कई परीक्षा की मानसिक दबाव में रहते हैं और बुरा नतीजा कई बार देखने को मिलता है.मानसिक दबाव में परीक्षार्थी सुसाइड जैसी आत्मघाती कदम उठा लेते हैं.