गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी मचा हुआ है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर आला नेता मंथन कर रहे हैं इस बीच भाजपा के लिए टेंशन बढ़ाने वाली एक खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि गोपालगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव टिकट नहीं मिलने की परिस्थिति में पार्टी से बगावत कर सकते हैं और निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। इस संबंध में बात करते हुए उन्होंने खुद बताया कि वे १७ अक्टूबर को अपना नामांकन गोपालगंज विधानसभा सीट से दाखिल करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि 50 वर्षों कि निष्ठा, ईमानदारी और सेवा का परिणाम अगर छल और धोखा बन जाये तो अब जनता ही न्याय करेगी।उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो फिर वे गोपालगंज सीट से निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगे और चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें - सीट शेयरिंग से पहले ही CPI ML ने कर दी उम्मीदवारों की घोषणा, कहा 'अन्य सीटों पर चल रही है...'
अनूप श्रीवास्तव का बागी बनना गोपालगंज में भाजपा के लिए एक झटका से कम नहीं है। वे लंबे समय से भाजपा में थे और उनकी स्थानीय स्तर पर पकड़ काफी मजबूत है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा के बागी के रूप में अनूप श्रीवास्तव की उम्मीदवारी से न केवल पार्टी की रणनीति प्रभावित होगी बल्कि कई समीकरण भी बदल सकते हैं
यह भी पढ़ें - लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने ली BJP की सदस्यता, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अभी राजद-कांग्रेस के...