Patna :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में प्रगति यात्रा पर हैं वह विभिन्न जिलों में जाकर वहां की योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले संबंधित इलाके के में रंग रोगन और योजनाओं को पूरा करने के लिए रात दिन काम करवाया जा रहा है इसका उदाहरण सहरसा को लिया जा सकता है जहां 23 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर पहुंचने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को मुख्यमंत्री सहरसा के तेलवा ओर मेनहा,बिशनपुर में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर तैयारी की जा रही है डीएम एसपी और अन्य अधिकारी लगातार इसी इलाके का दौरा कर रहे हैं और योजनाओं को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रही है. इससे सत्तर कटैया प्रखंण्ड के मेनहा ,बिशनपुर गांव में लोगों की उत्सुकता चरम पर है। कार्यक्रम स्थल पर हो रहे सौंदर्यीकरण की प्रगति को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जिले के सभी अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सायरन सुनते ही ग्रामीण अपने घरों से बाहर आकर काफिलों को देखने दौड़ पड़ते हैं। इस प्रकार का माहौल और तैयारियां ग्रामीणों के लिए पहली बार देखने लायक अनुभव हैं।
मेनहा के ओबीसी छात्रावास और बिशनपुर के पंचायत भवन में रंग-रोगन, चारदीवारी निर्माण, और सफाई का काम दिन-रात किया जा रहा है।स्कूलों की रंगाई-पुताई, तालाब और कुओं की सफाई, सड़कों की मरम्मत, और अन्य विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं।जिला प्रशासन हर स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहा है ताकि तैयारियों में कोई कमी न रह जाए।
पहली बार आम जनता को पदाधिकारियों से खुलकर अपनी समस्याएं रखने का मौका मिल रहा है। अधिकारी भी उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान का आश्वासन दे रहे हैं।मुख्यमंत्री के स्कॉट टीम ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है जिले के बड़े और छोटे सभी अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट