बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर पिछले दिनों से लगातार भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के बीच उत्साह देखा जा रहा है. बड़े ही बेसब्री से फैंस को मैच का इंतजार है. इस बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि, ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे के दौरान मुश्किलों से घिरी भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की सेवाएं मिल सकती हैं. दरअसल, इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी मैच में चार विकेट झटककर चोट से शानदार वापसी की. एक साल से ज्यादा समय बाद अपना पहला रेड बॉल मैच खेलने वाले शमी ने बंगाल के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश की पहली पारी में फेंके गए 57 ओवर में चार स्पैल डाले और 19 ओवर में चार मेडन से 54 रन देकर चार विकेट चटकाए.
इधर, भारतीय टीम के लिए यह बहुत अच्छी खबर है, पर राष्ट्रीय चयन समिति यह भी देखेगी कि, दूसरी पारी में वह कैसी गेंदबाजी करते हैं तथा इंदौर में होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के अंत में उन्हें कोई दर्द तो नहीं होता या फिर सूजन तो नहीं होती. यह रणजी ट्रॉफी मैच 16 नवंबर को खत्म होगा और वह पहले टेस्ट से पहले टीम से जुड़ सकते हैं जो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. अगर शमी जाते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय दिन-रात्रि का एक अभ्यास मैच खेलने को मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को चटकाए गए विकेटों से ज्यादा टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति के साथ बीसीसीआई की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम यह देखना चाहती है कि, उनका शरीर कैसा बर्ताव कर रहा है. मोहम्मद शमी ने पिछले साल 19 नवंबर को वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. उन्होंने टखने की सर्जरी करवाई थी. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वापसी करने वाले थे तभी इस सीनियर तेज गेंदबाज के घुटने में सूजन आ गई जिससे उनकी वापसी में देरी हुई.