Daesh NewsDarshAd

संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर कसा तंज, मुट्ठी भर लोग हुड़दंग करना चाहते हैं..

News Image

Delhi - संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में मीडिया कर्मियों से बात की और कहा कि यह सत्र काफी अहम है जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होने वाली है.

 उन्होंने कहा कि संविधान 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है इसलिए हम लोग 26 नवंबर को विशेष चर्चा करने जा रहे हैं जिसमें सभी दलों के लोग अपनी-अपनी बात रखेंगे. विपक्षी कांग्रेस पर परोक्ष रूप से  निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन्हें जनता ने जिन्हें अस्वीकार कर दिया है उनके भी कुछ मुट्ठी भर लोग संसद में हुड़दंग करना चाहते हैं. इससे लोग संसद में बेहतर तरीके से काम नहीं हो पता है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी दलों में कुछ नए लोग चुनकर आए हैं जिनके पास काफी जानकारी है और वे कुछ करना चाहते हैं पर उन्हें संसद में बोलने का मौका ही नहीं मिल रहा है. ऐसे में उनकी अपील है नए सदस्य संसद की कार्यवाही में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.

 पीएम मोदी ने कहा कि वे आशा करते हैं कि यह सत्र आम लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी. नए सांसदों को अवसर देने वाला हो. नए विचारों को अवसर देने वाला हो. मैं सभी सांसदों का स्वागत और आमंत्रित करता हूं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image