Join Us On WhatsApp

WPL के पहले मैच में बेंगलुरु की हुई शानदार जीत, प्रीमियर में हनी सिंह-जैकलिन के धमाकेदार परफॉर्मेंस ने लगाये चार चाँद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले मैच में नदीन डी क्लर्क की नाबाद 63 रनों और 4 विकेट की शानदार परफॉर्मेंस की मदद से पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात दी।

Bengaluru wins the first match of WPL, Honey Singh and Jacqu
WPL के पहले मैच में बेंगलुरु की हुई शानदार जीत, प्रीमियर में हनी सिंह-जैकलिन के धमाकेदार परफॉर्मेंस - फोटो : फाइल फोटो

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 3 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।


मैच से पहले हुए ओपनिंग सेरेमनी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मशहूर गायक हनी सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इस खास मौके पर मिस यूनिवर्स हरनाज संधू भी मौजूद रहीं, जिससे आयोजन और भी यादगार बन गया।


मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से नदीन डी क्लर्क ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 विकेट झटके और मुंबई की रन गति पर लगाम लगाई। 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही, लेकिन नदीन डी क्लर्क ने एक बार फिर टीम को संभाला। आखिरी ओवरों में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया। अंतिम 4 गेंदों पर टीम को 18 रनों की जरूरत थी। ऐसे दबाव भरे माहौल में डी क्लर्क ने लगातार 2 चौके और 2 छक्के लगाकर बेंगलुरु को यादगार जीत दिला दी। उन्होंने नाबाद 63 रन बनाए और अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।


अब टूर्नामेंट में आज पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, यानी एक ही दिन में दो मैच होंगे। दिन का पहला मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच दोपहर 3:30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। इस सीजन के शुरुआती 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेले जाएंगे, जहां दर्शकों को लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp