Join Us On WhatsApp

Bettiah News : नेपाली व्यक्ति की मौत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप...

Bettiah News: Nepali man dies, panic in police department...

Bettiah : प•चम्पारण के बेतिया मंडल कारा में बंद एक नेपाली कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गया। मृतक की पहचान पडोसी देश नेपाल के जिला परसा अंतर्गत ठोरी गांव पालिका-04, मेलचौक निवासी चित्र बहादुर श्रेष्ठ (उम्र 56 वर्ष) के रूप में हुई है। वह एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल प्रशासन के अनुसार, वह पिछले करीब 15 दिनों से बीमार चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चित्र बहादुर को तबीयत बिगड़ने पर पहले गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। विदित है की चित्र बहादुर श्रेष्ठ को बीते वर्ष 1 अगस्त 2024 को भारत-नेपाल सीमा पर विशेष नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था। यह कार्रवाई एसएसबी अधिकारी जितेन डेका के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। फिलहाल, कैदी की मौत के मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी। जेल प्रशासन का कहना है कि पूरी प्रक्रिया नियमानुसार की गई थी। 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp