Daesh NewsDarshAd

ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले सावधान, पटना पुलिस ने शुरू कर दी सख्त कार्रवाई..

News Image

Patna - राजधानी पटना की सड़कों पर बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक और चार पहिया वाहन मालिक की मुसीबत बढ़ाने वाली है क्योंकि उनकी लापरवाही और मनमानी के खिलाफ पटना के ट्रैफिक स्पीड है सख्त कार्रवाई शुरू की है.

 बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक और चार पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू की है. इसके लिए पटना ट्रैफिक विभाग की तरफ से जिला परिवहन विभाग को सूची भेजी गई है.

 इस संबंध में पटना ट्रैफिक पुलिस एसपी अपराजित लोहान ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा पिछले 6 महीने में 133 ऐसे लोग हैं जिन पर 20 से ज्यादा चालान हुए हैं. इन लोगों के लाइसेंस रद्द करने के लिए सूची डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया है. इन लोगों के आदत को देखकर ऐसा लगता है कि वो लाइसेंस के लायक नहीं हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक एसपी ने कहा पुलिस ने पिछले 6 महीनों में बार बार नियमों की अवहेलना करने के मामले में 5,591 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई कर रही है इस कार्रवाई का एकमात्र मकसद यह है कि लोग समझें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image