Patna :- अपनी गाड़ी पर फर्जी तरीके से प्रेस, पुलिस, आर्मी लिखकर चलने वाले लोगों के खिलाफ अब बिहार में कार्रवाई होगी. इसको लेकर राज्य के डीजीपी विनय कुमार ने आदेश जारी किया है, और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इस आदेश की कॉपी सभी जिलों के एसपी और रेल एसपी के साथ ही सभी अपर पुलिस महानिदेशक सभी आईजी, डीआईजी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी को भेजी है.
इस आदेश में कहा गया है कि कई वाहनों पर प्रेस, पुलिस,आर्मी एवं अन्य सांकेतिक शब्द रजिस्ट्रेशन पट्टी पर अंकित कर उपयोग किया जा रहा है. ऐसे वाहनों में प्राय कोई पुलिसकर्मी अथवा प्रेस कर्मी सवार नहीं रहते हैं. गाड़ी पर प्रेस और पुलिस लिखकर असामाजिक तत्व अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसी स्थिति में असामाजिक एवं अपराधी तत्वों की गतिविधि पर अंकुश लगाने एवं अपराध नियंत्रण हेतु कार्रवाई आवश्यक है. यातायात नियमों का पालन करते हुए ऐसे गाड़ियों की सघनता से जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करें.
DGP का आदेश इस प्रकार है -