Join Us On WhatsApp

भभुआ नगर परिषद बोर्ड की बैठक, 40 करोड़ की लागत से शहर का होगा सुंदरीकरण, मिलेगा स्मार्ट फोन...

Bhabua Nagar Parishad board ki baithak, 40 crore ki laagat s

Kaimur : खबर कैमूर से है... जहां भभुआ नगर परिषद सभागार में नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर परिषद पदाधिकारी संजय उपाध्याय एवं शहर के सभी वार्ड पार्षद,  उप सभापति रविता पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जहां, शहर के सुंदरी करण को लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं। बैठक की शुरुआत गत बैठक की संपुष्टि से हुई। इसके बाद भभुआ शहर में जलजमाव की समस्या पर गहन चर्चा की गई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में पानी निकासी और साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं को रखा, जिस पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 


बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया


जिसपर नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने बताया कि, लगभग 40 करोड़ रूपये की लागत से भभुआ शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इस योजना के तहत सड़कों, चौक-चौराहों, नालियों, लाइटिंग और सार्वजनिक स्थलों का विकास किया जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद ने सभी वार्ड पार्षदों को 25,000 रूपये की लागत वाला मोबाइल फोन देने का निर्णय भी सर्वसम्मति से पारित किया जाएगा। जिससे जनप्रतिनिधियों को शहरी विकास कार्यों में तकनीकी सुविधा मिल सके। 

इसके साथ ही, विभाग के सफाई इंस्पेक्टर को भी निर्देश दिया गया है कि, शहर का साफ सफाई अच्छा से कराया जाए। साथ ही, नगर परिषद के सफाई से जुड़े सभी कर्मियों को 3 हजार वेतन बढ़ाया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद प्रमोद पाठक, महेश खरवार और विजय रावत भी उपस्थित रहे।


कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp