Bhagalpur : भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने दो भाई की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान स्व. शत्रुघ्न पाठक के पुत्र हरिद्वारिका प्रसाद पाठक और नीरज कुमार पाठक के रूप में हुआ है। मामला जिले के घोघा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित औलापुर गांव की है, जहां परिजनों ने बताया कि, जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई अवध पाठक और उसकी पत्नी नीलू पाठक ने दोनों सोमवार की रात्रि में भाई हरिद्वारिका और नीरज पर पर चाकू से कई बार हमला कर गंभीर रूप मे जख्मी कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान दोनों भाई की मौत हो गई। वहीं, मौत के बाद घोघा तजाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कारवाई में जुट गई है। वहीं मारपीट की घटना में आरोपी अबध पाठक और नीलू पाठक भी जख्मी हुआ है। जिसका इलाज भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि, मंगलवार को दिन आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि, दो भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पांच कट्ठा जमीन को लेकर हुआ था विवाद
मृतक दोनों भाई के बड़े भाई प्रकाश नारायण पाठक ने बताया कि, हमलोग सात भाई है। पिता जी और माता जी का देहांत होने के बाद सभी को जमीन की बंटवारा कर दिया गया था। लेकिन छः नंबर वाले भाई अवध पाठक हमेशा जमीन जायददाद के लिए सभी से विवाद करता था और दो दिन पहले पांच कट्टा जमीन जो सड़क किनारे है उस जमीन पर कब्जा ज़माने के लिए अवध और उसकी पत्नी नीलू पाठक ने मिलकर मारपीट की घटना अक्सर करता है। वहीं सोमवार को दिन दोनों पति पत्नी ने मिलकर दो भाई और एक बहन किरण को बुरी तरह से पिटाई कर दिया। जिसको लेकर बहन किरण ने आरोपी भाई अवध पाठक और पत्नी नीलू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि, मामले को लेकर पुलिस ने अबतक कार्रवाई नहीं की है।
डेढ़ साल पहले बड़े भाई को फोड़ा था सर
मृतक के बड़े भाई प्रकाश नरायण पाठक ने बताया कि, आरोपी भाई सभी भाई से विवाद करता था। वहीं, किसी से पैसे लेकर वापस नही करता था, मांगने पर मारपीट करता था। साथ ही, बड़े भाई प्रकाश को जमीन विवाद में ईंट से मारपीट कर सर फोड़ दिया था।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :