Bhagalpur : बिहार के भागलपुर में गंगा नदी का कहर लगातार जारी है।बाढ़ पानी तेजी से कई इलाकों मे प्रवेश कर चूका है और तीन से चार फिट का पानी सड़क पर बहाव हो रही है, वही बाढ़ का पानी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में घुस गया है, विश्वविद्यालय के सिनेट हॉल और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है, परिसर मे तीन फिट से जायदा पानी बहाव हो रही है,जिस कारण से टीएमबीयू के कर्मियों और आने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में नावों से आवाजाही हो रहे है।छात्रों ने बताया की पहली बार यूनिवर्सिटी मे नाव से प्रसासनिक भवन पहुंचना पड़ा है, काफ़ी परेशानी हो रही है। वही लोगों ने बताया की अगर पानी का यही रफ्तार रहा है विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के अंदर प्रवेश कर जायेगा जो कई अहम दस्तावेज नुकसान हो सकती है।दरअसल, गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे भागलपुर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है कई गाँव जलमग्न हो गया है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सर्वे कराना शुरू कर दिया है।
विश्वविद्यालय के कई हिस्सों में घुसा बाढ़ का पानी
बाढ़ का पानी टीएम बीयू के प्रशासनिक भवन,सिनेट हॉल, गेस्ट हाउस, प्रोफेसर कॉलोनी और गर्ल्स हॉस्टल भी बाढ़ का पानी घुस गया हैं। विश्वविद्यालय के पीजी गर्ल्स हॉस्टल से कई छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ कर अपने घर चले गईं है। विश्वविद्यालय परिसर में नावों का परिचालन शुरू कर दिया गया है ताकि कर्मचारियों और छात्रों को आने-जाने में परेशानी न हो।
16 अगस्त से होनी है यूजी की परीक्षा
टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने बताया की यूजी समेस्टर टू और चार की परीक्षा 16 अगस्त से रोस्टर बनाई गईं थी, लेकिन बाढ़ के हालत बहुत विभीषक रुप ले रही है विश्वविद्यालय मे बाढ़ का पानी घुसने से काफ़ी दिकतते हो रही है, यूजी की परीक्षा को लेकर कुलपति से बात करेंगे उसके बाद जो निर्देश मिलेगा उस पर अमल की जाएगी। फीलाल परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गईं है।
डॉक्यूमेंट के लिए छात्रों को नही होगी परेशानी
बाढ़ के कारण विश्वविद्यालय मे छात्रों के साथ साथ अधिकारी और कर्मियों की परेशानी बढ़ गईं है,जिससे छात्रों को अपना मूल्य प्रमाणपत्र समेत कई कागजात लेने मे दिक्क़ते हो सकती है लेकिन इन परेशानियों को कम करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने बताया की दूरदराज से आने वाले छात्रों को निराश होकर नही लौटना पड़ेगा, परिक्षा विभाग खुला रहेगा छात्र नाव के सहारे प्रसासनिक भवन पहुंचकर प्राप्त कर सकते है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Flood-Baadh-se-Tejasvi-ke-kshetra-Raghopur-pareshan-petroleum-ke-liye-police-kar-rahe-hain-naav-ki-sawari-460775