बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री 56 साल की हो चुकीं हैं लेकिन इस उम्र में भी वे अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लेती है. दरअसल, भाग्यश्री अपने फैमिली मेंबर्स के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. इस दौरान उनके लुक ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया. इस बार पति के साथ भाग्यश्री ने पोज दिए. इधर, भाग्यश्री के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक स्कर्ट के साथ व्हाइट टॉप पहना हुआ था. उन्होंने अपने लुक को सिंपल मेकअप से कंप्लीट किया. फोटो में भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी भी नजर आ रहे हैं.
इनके अलावा भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु भी कूल अवतार में नजर आए. उन्होंने डेनिम के साथ व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी और व्हाइट ही कैप लगाई हुई थी. अभिमन्यु ने पैपराजी के लिए पोज भी किए. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. भाग्यश्री के पति हिमालय की बात करें तो वो भी सिंपल लुक में नजर आए. हिमालय ने डेनिम के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी. पत्नी के साथ वो भी कूल पोज देते नजर आए.
वहीं, भाग्यश्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो भाग्यश्री इंडस्ट्री में वापसी कर चुकी हैं. वो आखिरी बार सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो में नजर आईं थीं. भाग्यश्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फोटोशूट भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जिन्हें बहुत पसंद किया जाता है. ऐसे में एयरपोर्ट का लुक फैंस को खूब पसंद आया है.