पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन में अब मात्र दो दिन बचे हैं। तीसरे अंतिम दिन बिहार में नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल करना शुरू किया है। बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गजों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी कड़ी में मनेर विधानसभा सीट से राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी भाई वीरेंद्र ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे और जम कर नारेबाजी की। लोगों ने भाई वीरेंद्र की जीत का दावा किया।
यह भी पढ़ें - रणक्षेत्र में बदल गया एयरपोर्ट, कांग्रेस नेताओं के बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने खोया आपा और कर दिया...
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुझे लगातार यहां जनता का प्यार और विश्वास मिल रहा है। इस बार जनता के आशीर्वाद से हमलोग चौका लगायेंगे साथ ही मनेर की जनता की सेवा में भी कोई कसार नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान गाजे बाजे के साथ आये समर्थकों ने काफी जोश के साथ भाई वीरेंद्र और तेजस्वी यादव के समर्थन में नारे लगाये। बता दें कि भाई वीरेंद्र मनेर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं और चौथी बार वे फिर से यहां मैदान में हैं।