Motihari : मोतिहारी के भारत-नेपाल सीमावर्ती अगरवा और रेगानिया गांव के बॉर्डर के बीचों बीच अहले सुबह खाद तस्करों एवं एसएसबी जवानों के बीच झड़प हो गई। तस्कर 300 से ज्यादा संख्या में थे। वहीं अचानक दस पंद्रह के संख्या में बॉर्डर पर तैनात जवानों के ऊपर ईंट पत्थर से तस्कर हमला करने लगे। जवानों ने आत्म रक्षार्थ 5 राउंड हवाई फायरिंग की। सूचना पर एसएसबी के वरीय ऑफिसर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि, खाद तस्कर 300 से ज्यादा संख्या में थे। अधिकतर तस्कर नेपाली था। जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। हालांकि, सभी तस्कर जब जवानों पर टूट पड़े तब जवानों ने जबाबी करवाई करते हवाई फायरिंग की। हवाई फायरिंग होते ही तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते नेपाल सीमा की तरफ भाग गया। उन्होंने कहा कि, मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। इस दौरान एसएसबी जवानों ने चार साइकिल से 16 बोरा यूरिया खाद को जब्त किया है। वहीं तस्करों के हमले में एसएसबी के चार जवान घायल हो गए है। जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया है। जानकारी के अनुसार सीमा पर अवस्थित गांव रेगानिया में 9 खाद की लाइसेंसी दुकान है। एक गांव में 9 खाद की दुकान का लाइसेंस कृषि विभाग को देना ही तस्करी को बढ़ावा देना है। यहां से प्रतिदिन भारी मात्रा में खाद की तस्करी होती है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट