Desk News : अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर बचपन की थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। बॉलवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी मां भावना पांडे का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए पुरानी यादें ताजा की हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई दिल छू लेने वाली वीडियो और फोटो शेयर की हैं। जिन पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं। अनन्या ने कैप्शन में लिखा है कि "हैप्पी बर्थडे मम्मा", अपना सारा मस्ती भरा अंदाज मुझे पास करने के लिए धन्यवाद। तुम मेरी जुड़वा हो। इसके बाद अनन्या ने अपनी मां के साथ एक बचपन की प्यारी PICTURE भी पोस्ट की है। फोटो में मां-बेटी की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी।
चंकी पांडे ने अपनी पत्नी भावना को बर्थडे विश करते हुए Instagram story में लिखा है। दुनिया की सबसे खूबसूरत शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं।चंकी इस वक्त थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। उनके साथ भावना पांडे, संजय कपूर और महीप कपूर भी हैं। हाल ही में चंकी ने social media एक वीडियो शेयर किया जिसमें चारों लोग Thailand के tuk tuk में घूमते नजर आ रहे हैं । बता दें कि टुकटुक थाईलैंड का ऑटो जैसा दिखने वाला स्थानीय वाहन है। उन्होंने मजेदार कैप्शन भी बड़ा मजेदार लिखा है।
“चिवा सोम हुआ हिन से एक गाता हुआ टुकटुक।बात अगर अनन्या के करियर की करें तो वह जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, चंकी को हाल ही में फिल्म हाउसफुल 5 में देखा गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, डिनो मोरिया, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रणजीत, सौंदर्या शर्मा जैसी बड़ी स्टारकास्ट है। तरुण मनसुखानी की निर्देशित यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।