Supaul : सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित मेला ग्राउंड में देर रात अचानक एक दुकान में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पास के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। पहले स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया। जिसके बाद अगलगी की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशामक विभाग की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक आठ दुकान सहित दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं बताया गया कि, इस अगलगी में हार्ड वेयर, मेडिकल, रेडीमेड कपड़ा, सैलून और शब्जियों की दुकान सहित सभी आठ दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, बताया गया कि इस अगलगी की घटना में करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों में कोहराम मच गया है। वहीं मौके पर पहुंचे व्यापार संघ के भुवनेश्वर साह और शिवशंकर चौधरी ने सरकार से पीड़ित दुकानदारों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट