Daesh NewsDarshAd

तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ की डकैती मामले में भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

News Image

Ara :- आरा में हुए तनिष्क शोरूम लूट मामले भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना एसटीएफ की मदद से एक के बाद एक दस आरोपी को जम्मू से गिरफ्तार किया है.

  इस संबंध में भोजपुर एसपी राज ने बताया कि अररिया के सूरज मंडल को सीसीटीवी फुटेज में तनिष्क शोरूम में हथियार के बल पर लूटपाट करते देखा जा रहा है. सूरज मंडल कुछ दिन पहले अररिया में एनकाउंटर में मारे गए चुनमुन झा का नजदीकी है. सूरज के अलावा पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अमित कुमार, गौरव कुमार, मो चांद आलम, अभिषेक कुमार सुमित कुमार, अभिमन्यु कुमार उर्फ पगला, प्रीतम कुमार और हिमांशु कुमार है. पुलिस ने इसके पास से दो सोने की चेन, एक अंगूठी, चार सोने का बिस्किट, एक ब्रेसलेट, सात मोबाइल, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार, घटना में प्रयुक्त एक कपड़ा बरामद किया है.

बताते चलें कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और दो झोला आभूषण भी बरामद किया था, इसी कड़ी में भोजपुर पुलिस, एसटीएफ और बिहार के विभिन्न जिला के पुलिस बाल की मदद से ये उपलब्धि मिली है. 

गौरतलब है कि भोजपुर जिले के आरा के नगर थाना के शीश महल चौक के पास तनिष्क शोरूम में  अपराधियों ने 10 मार्च को करीब दस करोड़ के आभूषण की डकैती की थी. सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों आभूषण के अलावे कुछ नगदी और एक सिक्योरिटी गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीन लिया गया था.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image