Patna :- लोकसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकाट क्षेत्र से निर्दलीय मैदान में उतरे थे जिसकी वजह से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की हार हुई थी और इस इलाके के कई लोकसभा क्षेत्र पर उसका असर पड़ा था और एनडीए को इसका नुकसान उठाना पड़ा था.अब पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है और कहा है कि अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिलेगा तो वह निर्दलीय मैदान में उतरेगी. इससे एनडीए के नेता सचेत नजर आ रहे हैं और इस बार लोकसभा चुनाव वाली गलती नहीं दोहराने की कोशिश में है. यही वजह है कि जदयू के नेता और पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने ज्योति सिंह से मुलाकात की है.
इस मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मुलाकात में क्या बात हुई है इसकी जानकारी ज्यादा अभी बाहर नहीं आ पाई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को एनडीए गठबंधन से टिकट दिया जा सकता है, जिसका फायदा विधानसभा की दूसरी सीट पर भी एनडीए को मिल सकता है.
बताते चले कि लोकसभा चुनाव में पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था. इस उम्मीदवारी पर पवन सिंह ने खुशी जाहिर की थी लेकिन बाद में उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था और बिहार की सीट पर प्रत्याशी बनाने की मांग की थी पर बीजेपी की तरफ से उनकी मांग पर विचार नहीं हुआ, इसके बाद वे काराकाट लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय मैदान में उतर गए थे वे खुद तो नहीं जीत पाए लेकिन एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा बुरी तरह से हार गए थे. पवन सिंह के निर्दलीय मैदान में आने की वजह से मगध और शाहाबाद इलाके में एनडीए को नुकसान उठाना पड़ा था. बताते चलें कि आनंद मोहन अभी नीतीश कुमार के भाषण खास बने हुए हैं उनकी पत्नी JDU से सांसद है जबकि बेटा विधायक.