Saharsa : मोहनपुर पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन वर्षो से अधूरा है। अधिकारियों की सुस्त रवैए के कारण अभिकर्ता और भेंडर द्वारा मनमानी तरिके से योजना की राशि निकासी करने में जुटी है। जिस कारण योजना समय पर पूरा नहीं हो सका है। अधिकारियों द्वारा मिली छूट के कारण योजना के अभिकर्ता द्वारा निर्माण सामग्री में भी भारी धांधली कर रहा हैं। वहीं बुधवार को स्थानीय अनील यादव, मनोज यादव, विजेन्द्र यादव, सतेन्द्र यादव, गोतम कुमार, गजेन्द्र यादव, बले यादव, सुनील यादव, जोगी यादव, मनिकांत मिस्त्री, फंटुस कुमार, अनिल कुमार, राजो यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि, योजना में लापरवाही बरती जा रही और इस अनियमितता की बार-बार शिकायत करने के बाद भी धांधली नहीं रूक रहा है। योजना के अभिकर्ता और मुखिया निर्माण कार्य देखने वाले लोगों को रंगदारी केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन कार्य को रुकवा दिया और संबंधित कनिय अभियंता और अभिकर्ता पंचायत सचिव और मुखिया से तीन नंबर ईट और पतली सरिया को हटाने का मांग किया है। ग्रामीणों का कहना हैं कि, सरकारी राशि की बंदरबांट करने के लिए योजना के अभिकर्ता और मुखिया द्वारा मिलावटी बालू तीन नंबर ईट और पतली सरिया सहित अन्य घटिया सामग्री का उपयोग पंचायत सरकार भवन में कर रहे हैं। जबकि, निर्माणाधीन सरकार भवन के कोलम में पहले से 16एम एम का सरिया पहली मंजिल तक लगी हुई हैं। फिर भी दुसरी मंजिल पर जैसे कार्य शुरू किया कि, 16एम एम की जगह 12एम एम की सरिया बिना फोरलाइकेट रिंग के बदले प्लेन रिंग 6ईंच के बदले 10 और 12ईंच की दुरी पर रिंग बांध दिया है। वहीं तीन नंबर ईट और मिलावटी बालू के निम्न स्तर के कम मात्रा में सिमेंट देकर कार्य करवाया जा रहा है।
यहां तक कि निचे बनाए गए भवन के कमरे की फर्स की ढ़लाई और गेट लगाने में भी भारी अनियमितता बरती गई है। कार्य में बरती जा रही अनियमितता के मामलों में जब कनीय अभियंता दिवाकर कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि, ग्रामीणों के शिकायत पर जांच में गए थे। गड़बड़ी पाई गई है। मुखिया को सही सरिया लगाने एवं खराब ईट को हटाकर सही ईट लगाने के लिए कहा गया है। बीडीओ कुमारी सपना द्वारा बताया गया कि, कार्य में लापरवाही की शिकायत मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट