भूमि राजस्व विभाग का प्रेस कांफ्रेंस
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार विभाग की उपलब्धियां को बताया
1400 राजस्व पदाधिकारी में 458 से अधिक पदाधिकारी पर करवाई हुई है , कही भी जांच के लिए ऑन लाइन इंतजाम है
4 पदाधिकारियों की टीम मुख्यालय में शिकायत देखने के लिए बैठाए गाएं है
लैंड सर्वे के लिए किसी को आने के आने की जरूरत नहीं है , जो जहां हैं वही से ऑन लाइन कर सकते हैं
जो रैयत , और जमीन के कम से कम पेपर भी हैं तो जमीन बिहार सरकार की नहीं हो सकती है , इसके लिए कई प्रावधान किए गए है
45000 हजार गांव में सर्वे का काम 1 साल में पूरा करने का लक्ष्य है , 1 नहीं तो दो साल में इसी पूरा कर लिया जाएगा
80035 अमीन सिर्फ सर्वे के लिए रखा गया है
जमीन सर्वे का पहला चरण के अंतर्गत 20 जिला में अंतिम चरण में है ....दूसरे चरण में बाकी के 18 जिला में सर्वेक्षण का काम शुरू हो गया है
लैंड सर्वे के काम को थोड़ा बढ़ाया गया है , कई जगह विवाद हो रहा था , लोगों को कठिनाई ना हो इस किए इसे बढ़ाया गया है ...अब सर्वे कम जुलाई 2026 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है
बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि 6 शहरी इलाकों में लैंड सर्वे कराया जाय , सोनपुर , बक्सर , राजगीर , तारापुर , बांका , डेहरी
जमीन सर्वे में जमीन मालिक एक बार और अपील कर सकते हैं इसके लिए कानून बनाया जा रहा है
जनवरी महीने से जमाबंदी आधार से जोड़ा जाएगा