Join Us On WhatsApp

भूमिहीन गरीबों को रेलवे विभाग द्वारा हटाने के खिलाफ भाकपा माले ने खोला मोर्चा, व्यवस्था किए बगैर हटाया तो होगा बड़ा आंदोलन

Bhumihin garibon ko railway vibhag dwara hatane ke khilaf Bh

Ara : कोईलवर स्टेशन से सटे पश्चिम दिशा की ओर रेलवे की जमीन पर वर्षों से बसे गरीब भूमिहीनों को जमीन खाली करने को रेलवे विभाग ने अचानक नोटिस जारी किया है। जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही भाकपा माले ने त्वरित कार्रवाई के लिए बैठक का आयोजन किया। जिसमे केंद्रीय कमेटी सदस्य और पूर्व विधायक मनोज मंजिल भी शामिल हुए। वहीं प्रभावित

लोगों ने बताया कि, हमलोग भूमिहीन और गरीब लोग है और यहां वर्षों से हमलोग बसें है किसी तरह मजदूरी कर अपना और परिवार का भरन पोषण करते हैं। अगर हमे बिना किसी वैकल्पिप व्यवस्था किए बगैर हटाया गया तो हमलोग सड़क पर आ जाएंगे। हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। वहीं इनकी बातों को सुनकर पार्टी सहित नेताओं ने रेलवे विभाग और प्रशासन से मांग किया कि, उन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उन्हें वहां से ना हटाया जाए। अगर प्रशासन व्यवस्था नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन होगा।


वहीं, बैठक में भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य और पूर्व विधायक मनोज मंजिल, बड़हरा विधानसभा प्रभारी नंद जी, कोईलवर प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर, नगर सचिव सह सांसद प्रतिनिधि भोला यादव, टुना कुमार राम, मो. मुन्ना अंसारी, विजय माली, सुरेंद्र साह, लालती देवी, विशुन चौधरी, डॉ. धमेंद्र चौधरी, श्याम लाल चौधरी सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल रहे।


आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp