Desk:-पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों नया आरोपियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. के सामने में पाकिस्तानी आतंकी के साथ ही जम्मू कश्मीर दो आतंकी का नाम सामने आया था इन दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में शामिल आसिफ के त्राल स्थित घर में सुरक्षा कर्मियों ने सर्च अभियान चलाया, तो वहां विस्फोटकों का जखीरा मिला, उसके बाद इस विस्फोटक उसके घर में ही विस्फोट हुआ,जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके साथ ही इस घटना के दूसरे आरोपी आदिल के घर पर भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुलडोजर से कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई के बाद आतंकियों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन देने वाले दूसरे लोगों में भय का माहौल है.
बताते चलने की जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी आदिल और आसिफ आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े वीडियो में दोनों नजर आए थे। आसिफ और आदिल सहित हमले में शामिल अन्य आतंकियों को को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इस अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने 2000 से अधिक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
बताते चलने की जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन दोनों आतंकियों के खिलाफ 20 लाख का इनाम घोषित किया है.