Join Us On WhatsApp

कटिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई, आधे दर्जन घरों में छापेमारी, एक को लिया हिरासत में...

कटिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई, आधे दर्जन घरों में छापेमारी, एक को लिया हिरासत में...

Big action of NIA in Katihar
कटिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई, आधे दर्जन घरों में छापेमारी, एक को लिया हिरासत में...- फोटो : Darsh News

कटिहार: कटिहार में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है और एक युवक को हिरासत में लिया है। NIA की टीम की छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला कटिहार के सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव का है जहां सोमवार की अहले सुबह NIA की टीम पहुंची। हालाँकि अब तक NIA की टीम की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालाँकि मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक इक़बाल के भाई वसीक ने बताया कि NIA की टीम ने उनके भाई को हिरासत में लिया है और उन्हें एक नोटिस भी थमाया है। 

यह भी पढ़ें    -   CM नीतीश की एक और बड़ी घोषणा, अब इन महिलाओं को दे दी बड़ी सौगात...

हालाँकि उन्होंने भी इस बात की पुष्टि नहीं की मामला क्या है लेकिन उन्होंने बताया कि NIA की टीम सर्च वारंट के आधार पर घर में छापेमारी कर जांच की और उनके भाई को हिरासत में लेकर चली गई। मामले में बताया जा रहा है कि NIA की टीम गाँव में कई अन्य घरों में भी छापेमारी कर रही है। NIA की अचानक कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -   बेहतर काम के लिए केंद्र ने कर्पूरी ठाकुर को दिया 'भारत रत्न', लालू जी को तो..., सम्राट चौधरी ने राहुल को 55 वर्ष का बच्चा कह...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp