Kaimur :- बड़ी खबर कैमूर जिले से है, जहां सरकारी कंबल चोरी करने के आरोप में नाजीर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के डीएम सावन कुमार के निर्देश पर नाजीर को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड में कार्यरत प्रखंड नाजिर गोलू कुमार पांडे को मोहनिया थाने की पुलिस ने चोरी के सरकारी कंबल के साथ गिरफ्तार किया है. मोहनिया पुलिस ने यह कार्रवाई नेशनल हाईवे-19 स्थित टोल प्लाजा के पास से की है. गरीबों के बीच वितरण किए जाने वाले सरकारी कंबल को चोरी करके अपने कार की डिग्गी में छुपा कर प्रखंड कर्मचारी नाजिर ले जा रहा था. इसकी सूचना गुप्त रूप से कैमूर डीएम को मिली. उन्होंने एसपी को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया,.
कैमूर एसपी के आदेश पर मोहनिया थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा के पास से सरकारी कंबल के साथ नाजिर को धर दबोच लिया,इस मामले में खामिदौरा पंचायत के समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कंबल गरीब और असहाय लोगों में बांटने के लिए ब्लॉक में रखे गए थे,कार्यालय बंद होने के बाद प्रखंड नाजीर ने इन कंबलों को चुराया और अपने कार के डिग्गी के पीछे रखकर ले जा रहा था
इस संबंध में मोहनिया अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कंबल पिछले वित्तीय वर्ष के बचे हुए स्टॉक से थे जो प्रखंड नाजीर बिना किसी को सूचना दिए इन्हें ले जा रहा था,वही प्रखंड विकास पदाधिकारी की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज कर नाजीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट