भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारूओं ने धूल चटा दिया था. तो वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच की बारी है जो कि 6 दिसंबर को खेला जाना है. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारूओं को बड़ा झटका मिला है. दरअसल, टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजर्ड होकर 6 दिसंबर से होने वाले डे-नाइट टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं, चयनकर्ताओं ने अब हेजलवुड के कवर के तौर पर टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ी सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को स्क्वॉड में जगह दी है.
एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक बयान में कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. जोश हेजलवुड को बाईं तरफ हल्की चोट के कारण मैच से बाहर कर दिया गया है. हेजलवुड शेष श्रृंखला की तैयारी के लिए एडिलेड में समूह के साथ रहेंगे.' बता दें कि, पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे भारत 150 रन पर आउट हो गया. तेज गेंदबाज दूसरी पारी में 21 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लेकर किफायती रहे.
इसके अलावे पिछली बार जब भारत एडिलेड में खेला था तो हेजलवुड भी ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे, उन्होंने पांच ओवरों में 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे और भारत 36 रन पर आउट हो गया था. तेज गेंदबाद डोगेट ने इस सीजन में तीन शील्ड मैच में 34.27 की औसत से 11 विकेट हासिल किए हैं. 30 साल के डोगेट को अगर टीम में जगह मिलती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पांचवें मूल निवासी क्रिकेटर बन जाएंगे. उनसे पहले जेसन गिलेस्पी, फेथ थॉमस, एश गार्डनर, और स्कॉट बोलैंड को यह मौका मिला है. वहीं 32 वर्षीय सीन एबॉट सफेद गेंद में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे प्लेयर साबित हुए हैं.