Daesh NewsDarshAd

भारतीय टीम और फैंस को बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए मोहम्मद शमी

News Image

एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम और फैंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद उनके टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद टूट गई है. बता दें कि, मोहम्मद शमी ने करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए क्रिकेट के मैदान में वापसी की थी. वह वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के बाद से टीम इंडिया से चोटिल होने के चलते बाहर चल रहे हैं. 

ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि, मोहम्मद शमी जल्द ही टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में जॉइन कर सकते हैं. लेकिन, अब भारतीय टीम और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. खबर की माने तो, मोहम्मद शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. यह चोट उन्हें शुक्रवार, 29 नवंबर को सौराष्ट्र के नीरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान लगी. गेंदबाजी करते हुए, शमी गेंद को रोकने के प्रयास में अजीब तरह से गिर गए. वह तुरंत अपनी कमर पकड़कर बैठ गए और असहज दिखाई दिए. 

वहीं, मेडिकल टीम, जिसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल भी शामिल थे, उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए मैदान पर पहुंचे. इस दौरान खास बात यह है कि पटेल और उनकी मेडिकल टीम शमी की रिकवरी को मॉनिटर करने के लिए राजकोट गए थे. चोट लगने के बाद शमी को मेडिकल टीम ने थोड़ा ट्रीटमेंट दिया. इसके बाद शमी अपना ओवर पूरा करने में सफल रहे. हालांकि, बंगाल की टीम यह मैच हार गई. तो वहीं, टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी की फिर वापसी नहीं होगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image