Desk:- दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने संगठन में बड़े फिर बदल किए हैं.बिहार समेत कई राज्यों के प्रभारी को बदल दिया गया है. इसके साथ ही नए महासचिव बनाए गए हैं. अन्य राज्यों के प्रभारी में भी बदलाव किया गया है.
इस संबंध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल के द्वारा सूचना जारी की गई है.
इस सूचना के अनुसार कृष्ण अलावरु को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. जबकि भूपेश बघेल को पंजाब, शाहिद नासिर हुसैन को जम्मू,कश्मीर और लद्दाख का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का प्रभारी,बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का प्रभारी,हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, गिरीश को तमिलनाडु और पुडुचेरी, अजय कुमार को उड़ीसा, के राजू को झारखंड,मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, शपतागिरी शंकर को मणिपुर त्रिपुरा सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है.
पूरी सूची इस प्रकार है-