Breaking - पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले रामबाबू ने बड़ा खुलासा किया है. पूर्णिया पुलिस एसपी कार्तिकेय शर्मा की माने तो आरोपी रामबाबू का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है बल्कि वह सांसद पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता रहा है और उसने यह यह धमकी पप्पू यादव को मारने के लिए नहीं बल्कि उन्हें Z प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए की थी.
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि रामबाबू ने पप्पू यादव के निकट के एक नेता के कहने पर धमकी भरा वीडियो बनाया था. यह वीडियो उसने एक माह पहले ही बनाया था लेकिन पिछले दिनों उसने एक वीडियो को पप्पू यादव के मोबाइल पर सेंड किया था और दूसरा वीडियो वह अपने पास ही रखे हुए था. गिरफ्तार रामबाबू ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि उन्हें कहा गया था कि अगर वह इस तरह का काम करेंगे तो उनके नेता पप्पू यादव को z प्लस की सुरक्षा मिल जाएगी और इस काम के बदले उसे 2 लाख भी मिलेंगे और इस एवज में उन्हें कुछ एडवांस के रूप में पैसे भी मिले थे.
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पप्पू यादव के उसे निकटवर्ती नेता का नाम नहीं बताया और कहा कि यह अभी जांच का विषय है कि आरोपी जो बात कर रहा है वह सही है या गलत है या इसमें कुछ और भी बातें हैं.
बताते चले कि लॉरेंस गिरोह के खिलाफ बयान देने के बाद से लेकर अब तक पप्पू यादव को 15 बार से ज्यादा धमकियां मिल चुकी है इसमें कई कॉल पाकिस्तान से होने की भी बात सामने आई है. इससे पहले भी एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था और अब पिछले दिनों रामबाबू को भोजपुर जिला से गिरफ्तार किया गया था. रामबाबू ने ही वीडियो मैसेज भेज कर यह धमकी दी थी कि अगले 5 से 6 दिनों में पप्पू यादव की हत्या कर दी जाएगी इसके बाद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा था और कहा था कि उन्हें समुचित सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है और पप्पू यादव ने पूरे मामले की जांच आईबी और रॉ जैसी एजेंसी से करने की मांग की थी.