दरभंगा: बिहार में एक तरफ पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए तरह तरह की कोशिशें कर रही है तो दूसरी तरफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने दरभंगा में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बीती रात जन सुराज की एक नेत्री के मायके में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए करीब 50 लाख रूपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना लहेरियासराय के बलभद्रपुर मोहल्ले की है जहां चोरों ने जन सुराज की नेत्री प्रतिभा सिंह के मायके और चाचा के घर में बड़ी चोरी की। चोरों ने करीब 35 हजार रूपये नकद समेत सोने और चांदी के जेवरात की चोरी की।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन सीट शेयरिंग पर बन गई बात! तेजस्वी के साथ बैठक से बाहर निकले कांग्रेस अध्यक्ष ने खुश हो कर कहा...
मामले में महिला नेत्री ने बताया कि चोरों ने उनके मायके और चाचा के घर से करीब 35 हजार रूपये नकद, सोने की चेन, कान की बाली, सोने का ब्रासलेट, उनकी बहन की बेटी को उपहार में मिले गहने, चांदी के गिलास, चांदी के 60 सिक्के, पायल समेत अन्य कई कीमती सामानों की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घर के सभी सदस्य पिछले कई महीनों से मुंबई में रह रहे है। चोरों ने घर खाली देख कर चोरी की और लाखों रूपये के सामानों की चोरी कर ली। घर के मालिक राजेश मोहन सिंह ने लहेरियासराय थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है एवं सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है।
यह भी पढ़ें - HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेजस्वी को कह दिया 'नकलची बंदर', चिराग और NDA में सीट शेयरिंग को लेकर भी...
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट