नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल और गठबंधन के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं। एक बार फिर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं की बैठक की गई। बैठक में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस पदाधिकारी कृष्णा अल्लावारू, पप्पू यादव, कन्हैया समेत अन्य कई नेता शामिल थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे और राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अब तक के कामों की समीक्षा और आगे बिहार चुनाव के रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में हमलोगों ने चुनाव प्रचार, घोषणा पत्र, सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा हुई। सभी नेताओं ने बैठक में अपनी राय रखी है और हमलोग मिल जुल कर आगे बढ़ेंगे। कृष्णा अल्ल्वारू ने कहा कि अभी सीट शेयरिंग पर गठबंधन के घटक दलों के साथ बैठक चल रही है, बात फाइनल होने पर आप सबको बताया जायेगा लेकिन अभी सिर्फ इतना कहूँगा कि सब कुछ अच्छा चल रहा है और समय रहते हम अपने गठबंधन दलों के साथ अच्छी सहमति बना लेंगे। वहीं सीट शेयरिंग की घोषणा 15 सितंबर तक किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इन चीजों में एक समय सीमा रखना हमेशा संभव नहीं होता है लेकिन हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इन मामलों में सारी बातें क्लियर कर लें। इसके साथ ही उन्होंने बिहार कांग्रेस में विभिन्न कमिटियों के गठन और पुनर्गठन को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी की अपनी सभी कमिटियाँ हैं और एक दो दिन में कुछ कमिटियों की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें - शहरों की तरह अब जगमगायेंगे गांव भी, नीतीश कैबिनेट ने इस योजना के लिए की बड़ी घोषणा...
पत्रकारों से बात करते हुए कृष्णा अल्लावारू ने महागठबंधन में पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के एंट्री पर कहा कि अभी बातचीत चल रही है। दोनों ही दलों के गठबंधन में आने पर चर्चा चल रही है जल्दी ही सब क्लियर हो जायेगा। वहीं ओवैसी की पार्टी के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी हम कुछ नहीं बता पाएंगे।
यह भी पढ़ें - देश को मिल गया नया उप राष्ट्रपति, NDA उम्मीदवार ने दर्ज की जीत...