Bhagalpur :- लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने छात्र को ट्रेन से धक्का दे दिया और मौके पर मौजूद GRP और RPF की टीम चुपचाप देखती रह गई, जिसकी वजह से छात्र की मौत हो गई, ये आरोप मृतक छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में की है.
मामला भागलपुर-साहेबगंज रेलखंड पर गया से कामाख्या जा रही ट्रेन में मंगलवार की सुबह हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा काजल अपने पूरे परिवार के साथ गया-कामाख्या एक्सप्रेस से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सफर कर रही थी। ट्रेन जैसे ही सबौर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, उसी दौरान दो बदमाशों ने उसके बैग से मोबाइल और पैसे लूटने की कोशिश की। जब काजल ने इसका विरोध किया और बदमाशों का पीछा करने लगी, तभी बदमाशों ने धक्का देकर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया।
हैरत की बात है कि यह पूरी वारदात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेल पुलिस (GRP) के जवानों की मौजूदगी में हुई। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और किसी ने मदद करने की कोशिश नहीं की। मृतका की छोटी बहन जय ने बताया कि घटना के बाद घायल काजल काफी देर तक तड़पती रही। वे लोग मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन न तो कोई पुलिसकर्मी आया और न ही रेलवे प्रशासन ने कोई सहयोग दिया।वे लोग खुद ऑटो लेकर आए और काजल को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और काजल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मृतका की छोटी बहन बार-बार यही कहती रही कि यदि समय पर मदद मिलती तो काजल की जान बच सकती थी।परिजनों ने सीनियर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
मृतका काजल कुमारी खगड़िया जिले के निवासी सुनील कुमार की पुत्री है.काजल बैंकिंग की तैयारी कर रही थी और पढ़ाई में बेहद होनहार थी। पिता सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व था, जो पढ़-लिखकर परिवार का नाम रोशन करने वाली थी। लेकिन एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबकुछ छीन लिया।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट