Patna :- राजधानी पटना में शर्मनाक घटना हुई है जिसमें 2 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के बुजुर्ग पर रेप का आरोप लगा है और उससे भी शर्मनाक है कि पटना पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को पकड़ने के बाद फिर उसे छोड़ दिया, इससे पीड़िता के परिजनों में खासा आक्रोश है.
यह घटना पटना के गोपालपुर और अगमकुआं थाना क्षेत्र की सीमा पर बैरिया बस स्टैंड के पास की है जहां बीती देर रात झोपड़ी में सो रही 2 साल की मासूम बच्चे को 50 साल का एक बुजुर्ग उठा कर ले आया और उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की. बच्ची के चिल्लाने के बाद मां पिता की नींद टूटी तो वह दौड़ कर पहुंचे. 2 साल की मासूम बच्ची खून से लथपथ मिली. परिजनों ने आरोपी बुजुर्ग को पकड़ लिया और फिर पूरे मामले की शिकायत करते हुए आगमकुंआ थाना पुलिस को सौंप दिया, पर वहां की पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बता कर आरोपी बुजुर्ग को छोड़ दिया और फिर आरोपी बुजुर्ग वहां से फरार हो गया.
मासूम बच्ची को NMCH में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद गोपालपुर थानाध्यक्ष चंदन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की है. उन्होंने स्वीकार किया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुका था लेकिन अगम कुआं थाने की पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया जिसकी वजह से अब हमें आरोपी की तलाश करने पर रही है. पूरे मामले को लेकर पटना सिटी के एसडीपीओ अतुलित झा ने कहा कि पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है गोपालपुर थाने की पुलिस आरोपी बुजुर्ग की तलाश कर रही है और इस मामले की भी जांच की जा रही है कि किस परिस्थिति में आगम थाना की पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया. लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी.